#varanasinews #upnews #ganga
वाराणसी में गंगा में बढ़ाव के कारण तटवासियों में फिर से डर का माहौल है। 24घंटे में गंगा के जलस्तर में 146 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। तटवासी फिर से गृहस्थी को समेटने लगे हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रात आठ बजे गंगा का जलस्तर 65.68 मीटर दर्ज किया गया और जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव जारी रहा।